बरेली। वार्डन पोस्ट इज्जत नगर की सितंबर माह की मासिक बैठक हुई संपन्न बैठक का आयोजन आई सी ओ राजीव छावड़ा के निर्देशन में बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन प्रवेंद्र कुमार के द्वारा की गई, बैठक में नए बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ने इज्जत नगर पोस्ट के वार्डन्स द्वारा की गई सावन की ड्यूटी, पुलिस भर्ती आला हजरत उर्स में ड्यूटी, जन्माष्टमी पर्व पर की गई इज्जत नगर रेलवे स्टेशन व मंदिर पर ड्यूटी की गई इस योगदान के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई धन्यवाद। पोस्ट के वार्डन का मनोबल बढ़ाते हुए गणेश चतुर्थी पर होने वाले कार्यक्रमों में सतर्क रहते हुए ड्यूटी करें आज की बैठक का आयोजन सेक्टर वार्डन मो.शोएब खान के द्वारा हुआ । राजीव छावड़ा जी,आई सी ओ प्रवेंद्र कुमार,मोहम्मद शोएब खान ,मोहम्मद अनीस , जयवीर सिंह,मोहम्मद कोनैन, निशित कुमार, उपस्थित रहे। अंत में पोस्ट वार्डन ने सभी का धन्यवाद किया और बैठक समाप्ति की घोषणा की।