बरेली। थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा निवासी शकील अहमद पुत्र सद्दीक ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसी के कस्बे में रहने वाले नवी अहमद पुत्र अब्दुल मंजीर ने ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर अपने प्रापर्टी के काम मे पार्टनरशिप की बात कह कर 20 लाख रुपये लिए थे काफी माह बीत जाने के बाद जब कोई फायदा नहीं हुआ तो पीड़ित ने अपना पैसा वापिस मांगा जिसपर आरोपी ने अपने घर बुलाया आरोप है कि 20 अगस्त को जब पीड़ित अपने दोस्त फरमूद पुत्र वजीर हुसैन के साथ आरोपी के घर गया तो आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर मारपीट की साथ ही 10 हजार रुपए भी लूट लिए। आरोपियो ने दोबारा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने कप्तान को शिकायत करते हुए आरोपियो पर कार्रवाही तथा पैसा वापस दिलवाने की मांग की है।