बरेली। श्री गुरु अमरदास जी के 450 वें ज्योति जोत पर्व एव श्री गुरु रामदास जी के गुरियाई दिवस को समर्पित 14 से 16 सितम्बर 2024 तक बरेली में अखण्ड कीर्तन समागम होने जा रहा है जिसकी चढ़दी कला के लिए शुक्रवार से रखे गए श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत रविवार को कीर्तन समागम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अरविंदर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न शहरों जैसे अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, आगरा, कानपुर, झाँसी, दिल्ली, रामपुर, हल्द्वानी, पटना आदि से काफी संख्या में गुरु के कीर्तनी व संगत पहुँच रही है। कार्यक्रम में 14 सितम्बर सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग दरबार पीले क्वाटर शहदाना कॉलोनी व शाम 5:00 से 9:00 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु गोविंद सिंह नगर मॉडल टाउन, 15 सितंबर सुबह 7:00 से दोपहर 1:30 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सिंह सभा जनकपुरी में होंगे एवं 15 सितंबर की रात 7:00 बजे से देर रात 3:30 बजे तक कीर्तन रैणसबाई गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु गोविंद सिंह नगर मॉडल टाउन में होगी पूरे कार्यक्रम का निचोड़ अमृत संचार समागम रैणसबाई के दौरान 7:00 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग दरबार पीले क्वार्टर से दान कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा बाहर से आई सभी संगत के ठहरने का इंतजाम मॉडल टाउन हरि मंदिर बारात घर में किया गया है।