बरेली। थाना बिथरी चैनपुर के गांव टाहाताजपुर निवासी 30 वर्षीय रामजीमल को गांव के रहने वाले लोगों ने शाम को रामज़ीमल के साथ शराब पी रहे थे उसके बाद गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर रामजीमाल को दबंगो ने पीटा गंभीर चोट आने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रामजीमल के भतीजे प्रदीप पुत्र राजेंद्र ने बताया कि शनिवार को लगभग रात्रि 7:00 बजे चाचा रामजीमल पुत्र मनोहर लाल अपने गांव में ही नटवीर चौराहे पर खड़े हुए थे कि तभी गांव के रहने वाले सूरजपाल पुत्र टीका राम व रामेश्वर पुत्र आंगन लाल आए और रामजी मल के साथ शराब पी उसके बाद बेमतलब गाली गलौज करने लगे रामजी मल ने गाली गलौज करने का विरोध किया तभी दोनो ने राम जी मल को लाठी डंडों से मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में राम जी मल के शरीर पर खुली व गुम चोंटे आई है उसे बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।