ग्राम पालिया झंडा में हुई युवक की मृत्यु पर परिवार वालों से मिलने पहुंचे कांग्रेसी
बदायूं। थाना बिनावर के ग्राम पलिया झंडा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मृतक राहुल के पिता वीरपाल सिंह के घर पहुंचा जहां पर की पहली सितंबर को उनके पुत्र राहुल की लाश उनके बराबर वाले घर में लटकती हुई मिली थी, राहुल के पिता वीरपाल सिंह ने और वहां उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया की 3 अक्टूबर 2022 को राहुल ने इंडस बैंक लिमिटेड से एक टेंपो फाइनेंस कराया था जिसकी कि किश्त हर माह 4 तारीख को जाती थी 28 अगस्त 2024 को इंडस बैंक के किस्त वसूलने वालों ने राहुल का टेंपो रोका था और उससे छीन लिया था तभी से वह घर से गायब था

और तीन दिन बाद एक सितंबर को गांव बाहर उनके बराबर वाले घर पर एक पेड़ पर उसकी लाश मिली उपस्थित लोगों ने आशंका उत्पन्न करते हुए बताया कि टेंपो छीनेने में संभवत राहुल के साथ मारपीट भी की गई होगी हो सकता है उसकी हत्या भी कर दी गई हो इस पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उनसे कहा कि वह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा हत्या हुई है या आत्महत्या, अगर हत्या हुई है तो हत्या का मुकदमा कायम होगा ही होगा लेकिन अगर उसने खुद भी आत्महत्या की है तो इंडस बैंक लिमिटेड के किस्त वसूलने वाले कर्मचारियों ने उसे इतना पीड़ित किया कि उसने आत्महत्या कर ली ।उपस्थित परिवार वालों को ग्राम वासियों को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने आश्वासन दिया की इस हत्या या आत्महत्या में जो भी जिम्मेदार व्यक्ति हैं उसके खिलाफ कांग्रेस लड़ेगी और उसकी सजा दिलाने का प्रयास करेगी। मृतक परिवार वालों को दिलासा देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस आपके साथ है प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत, न्याय पंचायत अध्यक्ष विरासत अली भी मौजूद रहे।













































































