बरेली । फर्जी सिपाही बनकर महिला आरक्षी से विवाह करने के बाद लाखों की ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लखीमपुर खीरी क्षेत्र की कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मिदनिया गढी निवासी राजन वर्मा पुत्र वीरेंद्र पाल वर्मा को पुलिस ने फर्जी सिपाही बनकर महिला सिपाही से लाखों की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए राजन वर्मा ने बताया कि उसने लखीमपुर खीरी में पेठा मिठाई बनाने की फैक्ट्री लगाई थी इसी फैक्ट्री में तैयार पेठा मिठाई वह अयोध्या में जाकर बेचता था इस दौरान उसकी मुलाकात सुनील गुप्ता नाम के एक सिपाही से हो गई जो खुद को एसओजी में बताता था वह सुनील के साथ पुलिस लाइन में भी रहा सुनील ने उसे दो-तीन महीने तक वेतन भी दिया सुनील ने उसे सिपाही भर्ती के नाम पर 5 लाख रुपए भी लिए लेकिन पुलिस से शिकायत करने पर उसे कुछ रकम वापस भी मिल गई दो-तीन माह पुलिस लाइन में रहने के चलते वह पुलिस वालों की गतिविधियों के बारे में अच्छी तरह जान गया इस दौरान उसने खुद को सिपाही बताते हुए एक महिला पुलिसकर्मी से विवाह कर लिया लेकिन जब महिला पुलिसकर्मी को पता चला कि वह सिपाही नहीं है और वह कक्षा 8 पास है तो सिपाही ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दी इसके बाद उसने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी महिला पुलिस कर्मियों से संपर्क शुरू किया है जिनके नाम के आगे वर्मा लिखा हुआ था इस दौरान उसकी मुलाकात बरेली की पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला कर्मचारी से हो गई और उसने खुद को सिपाही बताते हुए उसे मिला कर्मचारी से विवाह भी कर लिया इस दौरान उसने महिला कर्मचारी से लखनऊ में प्लॉट खरीदने के लिए 6 लाख रुपए और कार खरीदने के नाम पर 23 लाख 50 हजार रुपए लोन भी करवा लिया लेकिन पुलिस लाइन में रहने वाली महिला पुलिसकर्मी को जब उसकी हकीकत का पता चला तो उसने कोतवाली थाने में उसके विरुद्ध 13 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई तब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी और आज उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।