बदायूँ।।एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने 13 निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। जिसमे सहसवान व बिनाबर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। पिछले कई दिन से कुछ थाना प्रभारी एसएसपी की राडार पर थे। रविवार रात एसएसपी ने लापरवाह थानेदारों के विकेट गिरा दिए। इससे पहले शनिवार रात उन्होंने आठ निरीक्षक व 38 उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रो में बदलाव किया था।रविवार रात एसएसपी ने थाना प्रभारियों के भी कार्य क्षेत्र बदल दिए। इसमें सहसवान इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनके विरुद्ध जांच चल रही थी। उन पर गंभीर आरोप लगे थे। इसकी जांच एसपी सिटी द्वारा की जा रही थी। जांच के बाद यह कार्रवाई मानी जा रही है। वहीं बिनावर इंस्पेक्टर के के शर्मा भी चार्ज पाने के बाद से चर्चा में रहे। लूट की वारदात के बाद पुलिस पर हमला हुआ। उनके लाइन हाजिर होने की वजह उनकी शिथिल और लापरवाही कार्यशैली को माना जा रहा है।एसएसपी ने शहर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह को सहसवान की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी राकेश कुमार सिंह को शहर कोतवाल बनाया है। वहीं पुलिस लाइन से परवेज कुमार को बिनावर का प्रभारी निरीक्षक, राजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बिल्सी का प्रभारी निरीक्षक, अपराध शाखा से जितेंद्र सिंह को मूसाझाग का प्रभारी निरीक्षक, मूसाझाग से मनोज कुमार को मुजरिया की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं मुजरिया थानाध्यक्ष रहीं आरती कौशिक को गैरजनपद स्थानांतरण के चलते पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं प्रभारी एचटीयू मनोज कुमार वर्मा को जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया है। इसके अलावा जांच प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर सहंसरवीर सिंह को बिनावर का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया है।