बदायूँ।।मदर एथीना स्कूल में शासन द्वारा निर्देशित ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के प्रथम दिवस प्रार्थना-सभा में ‘शपथ ग्रहण’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शिक्षक कुलदीप साहू द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जीवन में एवं अपने आस-पास वातावरण में स्वच्छता बनाये रखने तथा दूसरों को भी इस संदर्भ में अभिप्रेरित करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा शिक्षक विपिन सक्सेना द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में स्वच्छता का महत्त्व एवं स्वच्छता पखवाड़ा के विषय में बताते हुए अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हमें अपने जीवन में स्वच्छता के प्रति गंभीर होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि अस्वच्छता हमारे जीवन तथा हमारे पर्यावरण दोनों के लिए बेहद खतरनाक है और इस संदर्भ में हम स्वयं ही इसके लिए जिम्मेदार है क्योंकि इसका सीधा संबंध हमारे जीवन से है। अतः विद्यार्थियों को इस संबंध में ज्ञान प्रदान करते हुए जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।