अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान बने सहारनपुर के अमान, राहुल द्रविड का बेटा भी उनकी कप्तानी में खेलेगा
सहारनपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सहारनपुर के खानआलमपुरा निवासी मोहम्मद अमान को अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी अमान की कप्तानी में खेलेंगे। समित 18 साल के फास्ट बॉलिंग ऑल राउंडर हैं। कप्तान बनने के बाद मोहम्मद अमान अपनी मां और पिता को याद कर रो पड़े। बातचीत में अमान का दर्द बाहर निकल आया। उनका कहना था कि यदि आज उनकी मां और पिता जिंदा होते तो कितने खुश होते। मोहम्मद अमान ने क्रिकेट की शुरुआत 2014 में की थी। घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, लेकिन मन में क्रिकेटर बनने की धुन थी। ऐसे में उन्होंने अपनी मां साहिबा और पिता मेहताब से क्रिकेट की कोचिंग लेने की जिद की। मां और पिता ने एकेडमी भेजने की हामी तो भर दी, लेकिन सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। अमान बताते हैं कि आज उनकी किट में महंगे से महंगे बल्ले हैं, लेकिन माता और पिता नहीं हैं। मां का दिलाया हुआ वह बल्ला उनके लिए आज भी सबसे कीमती और खास है, जो उन्हें मां ने 1100 रुपये में दिलाया था। फोन पर हुई बातचीत में अमान ने यहां तक पहुंचने के लिए सबसे बड़ा श्रेय सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम को दिया, जो उनके अभिभावक की तरह हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। साथ ही वह अपने कोच राजीव गोयल को भी नहीं भूले। साल 2020 में कोविड के कारण अमान की मां का इंतकाल हो गया था। 2022 में पिता भी साथ छोड़कर चले गए। इसके बाद अमान के ऊपर उनके तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी आ गई। खेल हो या परिवार, हर जिम्मेदारी को अमान ने बखूबी उठाया। एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम बताते हैं कि अमान के अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून तो है ही, साथ ही वह क्रिकेट के प्रति पूरी तरह समर्पित भी है। यही वजह है कि माता-पिता की मौत के बावजूद वह अपने लक्ष्य से नहीं भटका। उसकी इस सफलता पर मुझे ऐसी खुशी हो रही है, जैसे एक पिता खुश होता है। आगे भी अमान और अमान जैसे खिलाड़ियों को जिस भी तरह की जरूरत होगी, उनको सहयोग किया जाएगा। मोहम्मद अमान बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वर्ष 2023 में वह सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए। उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए किया। चैलेंजर ट्रॉफी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इसकी बदौलत उन्हें एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह दी गई थी। अमान फिलहाल यूपी टी-20 प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। अमान के क्रिकेट करियर की शुरुआत सहारनपुर के भूतेश्वर क्रिकेट ग्राउंड से हुई। यहां राजीव गोयल से उन्होंने क्रिकेट की शुरुआती कोचिंग ली। मोहम्मद अकरम ने इनको अच्छे प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजा। अमान 2016-17 में अंडर-14, 2017-18 में अंडर-14, 2018-19 में अंडर-16, 2019-20 में-अंडर 16 और 2022-23 में अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं।