बरेली । जिलाधिकारी/नियंत्रक सिविल डिफेंस के आदेशों के अनुपालन में 29,30, व 31 अगस्त 2024 में आला हज़रत के उर्स के दौरान देश विदेश से आए लाखों जायरीन व पुलिस भर्ती परीक्षा में बाहर जिलों से आए हजारों प्रतिभागियों को सिविल डिफेंस, बरेली के वार्डेन्स द्वारा उनको उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में सही जानकारी के साथ उनकी सहायता की गई। सिविल डिफेंस, बरेली के माननीय उप नियंत्रक राकेश मिश्र के निर्देशन में तथा सहा उपनियंत्रक पंकज कुदेसिया व प्रमोद डागर के मार्गदर्शन में लगातार तीनों दिनों वार्डन रेलवे जंक्शन, सैटेलाइट बस अड्डा, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन तथा पुराने बस अड्डे पर अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह से अंजाम देते रहे। चीफ वार्डन राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व व तीनों डिवीजन के सम्मानित डिविजनल वार्डेन्स श्री रंजीत वशिष्ठ , दिनेश यादव , हरिओम मिश्रा तथा डिविजनल वार्डन (आ0) शिवलेश चन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में सभी सम्मानित वॉर्डन ड्यूटी में लगे रहे। इसके अतिरिक्त सिविल लाइन्स डिवीजन तथा अलखनाथ डिवीजन के वार्डेन्स ने उर्स के दौरान इस्लामिया इन्टर कालेज में अपना कैम्प लगाकर 29,30 व 31 अगस्त तक निरन्तर आए हुए जायरीन सहायता की।