बरेली। रोडवेज की बस से जिला हरदोई से नरोरा राजघाट गंगा नहाने जाते समय रास्ता में रोडवेज की बस में दो युवकों ने नशा देकर एक मोबाइल और 10 हजार रूपए लूट लिए बेहोशी हालत में सुबह सैटलाइट बस स्टैंड से बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थोड़ा सा होश आने पर 34 वर्षीय दीपक ने बताया जिला हरदोई थाना कोतवाली आलू चौक का रहने बाला हु। अपने घर जिला हरदोई से गंगा नहाने के लिए नरोरा राजघाट जा रहा था रास्ता में शाहजहांपुर के पास जहर खुरानी गिरोह के दो सदस्य उसे बस में मिले उन्होंने चाय पिलाई उसके बाद दीपक बेहोश हो गया। जहर खुरानी गिरोह के दोनो सदस्यों ने एक मोबाइल , 10 हजार रुपए जेब से निकाल लिए रोडवेज बस वाले बेहोश दीपक को बरेली सेटेलाइट बस स्टेंड पर उतार कर चले गए पुलिस ने 108 एंबुलेंस के द्वारा दीपक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । दीपक को होश आने पर सब कुछ बताया और कुर्सी बनाने बाली फैक्ट्री में काम आता है।