बरेली। रास्ते में बंधी भैंस को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी उसकी लाश घर से कुछ दूरी पर पाई गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव रईया नगला निवासी मोइन पुत्र आबिद की लाश बीती रात उसके घर से कुछ ही दूरी पर पाई गई उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के घरवालों में अपने ही खानदानी और दबंग गांव के रहने वाले आरिश, छोटू, इशरत, बाबू आदि पर मोईन की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि कल सुबह मोईन के घर की पालतू भैंस घर के बाहर बधी थी इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग मोटरसाइकिल लेकर रास्ते से निकले और उनका भैंस बांधने को लेकर मोईन और उसके घर वालों से विवाद हो गया गांव के लोगों ने मामले को रफादफा कर दिया लेकिन रंजिश मान बैठे आरिश और उसके परिजनों ने रात के समय जब मोईन अपने पिता व अन्य परिजनों के साथ खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकला था तो दबंगों ने उन्हें देखकर हमला कर दिया जिससे मोईन को छोड़कर अन्य परिजन जान बचाकर भाग गए लेकिन दबंगों ने धारदार हथियार से मोईन की हत्या कर दी घटना के बाद मौके पर पहुंचे घर वालों ने पुलिस को सूचना दे दी जिसने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी मृतक की मां का नाम सत्तो है वह 6 भाई बहन थे एक भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है।