बदायूँ। किड्स बचपन कान्वेंट स्कूल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व को बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधानाचार्या नीलू शर्मा के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमारे देश को आजाद हुए 77 वर्ष हो गये है। आज हम सब देशवासी अपने 78 वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहे है। इस आजादी को पाने के लिए हमारे बहुत से देशवासी शहीद हो गये थे। आज के दिन हम सब मिलकर उन्हें याद करते है व उनके द्वारा दिये गये बलिदान के लिए उन समस्त वीरों को नमन करते हैं। देश को आजादी दिलाने में सरदार भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, लाला लाजपत राय, राजगुरु व बटुकेश्वर दत्त आदि का विशेष योगदान था। जिनको हम कभी नहीं भूल सकते है। किड्स बचपन कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। विद्यालय की कक्षाध्यापिका हर्सना रस्तोगी द्वारा बच्चों से निम्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाये गये- ऐ वतन, ऐ वतन, ये दुनिया एक दुल्हन, आजादी को चले बढ़ाने दीवानों की टोलियां, ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों आदि गानों पर बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया गया। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर राघव सिंह, कार्तिक कश्यप, शिवांश कश्यप, सिद्धार्थ सिंह, सुधीर मोर्य, प्रथम सूरी, सना, अर्जुन वर्मा, आरोही साहू, आरना वर्मा, मो० हुसैन, विवके कश्यप, तनवी कश्यप, रूद्रांश सिंह, अनाया देवल, मो० अयान, मो० अशर, मो० श्यान, पार्थवी सिंह, तृप्ति सिंह, अदिति सिंह, आदि बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किड्स बचपन कान्वेंट स्कूल की कार्डीनेटर कु० राजवाला पटेल द्वारा विद्यालय में आये हुए समस्त अतिथियों व दर्शकों का आभार प्रकट किया गया। धन्यवाद।