बदायूँ। कैपिटल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरान्त बताया कि 15 अगस्त का दिन हर भारतवासी के लिए खुशी का दिन है यह ‘दिन उन सभी कान्तिकारियों को याद करने का दिन है, जिन्हों ने भारतमाता को अग्रेजी दास्तां से मुक्ति दिलाने हेतु अपने प्राणों की आहुति दी थी। 15 अगस्त को लेकर विघालय के छात्र छात्राओं मे विशेष उत्साह दिखाई दिया । नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता संग्गाम सेनानियों की वेशभूषा मे आकर सभी का मन मंत्र मुग्ध कर दिया और अन्य छात्र छात्राओं ने भी देशभक्ति से परिपूर्ण गीत, नृत्य, भाषण और कविता आदि की सुन्दर स्तुति दी। कार्यकम का संचालन रश्मि जुनेजा ने किया । कार्यकम के अंत में प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामानाएँ दी और कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस हम सभी के जीवन मे खुशी, शान्ति लेकर आए । इस अवसर पर कोऑडिनेटर निमिषा गुप्ता, ममता सक्सेना, रश्मि जुनेजा, अमित जौहरी, पूनम यादव शीतेश गुप्ता, रूपा सक्सेना, प्रियंका भटनागर, दिव्या सिंह, रजनी आर्या, दीक्षा कश्यप, कौशल कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।