बदायूँ। रामनाथ राम नारायण मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के सचिव करन थरेजा, प्रबन्धक विक्रान्त मेंदीरत्ता एवं ट्रस्टी किरन थरेजा एवं रजनीबाला ने ध्वजारोहण कर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, नृत्य, गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्य मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गयी। ए0के0टी0यू0 लखनऊ के निर्देशानुसार 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान में छात्र.छात्राओं के मध्य स्लोगन,लेखन,पेंटिग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इसी के साथ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण तथा स्वच्छ भारत मिशनए स्वावलंबन एवं स्वदेशी के प्रति जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन एवं मिष्ठान वितरण के साथ किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को आज संस्थान के सचिव करन थरेजा तथा प्रबन्धक विक्रान्त मेंदीरत्ता द्वारा पुरूस्कृत किये गये। इस मौके पर संस्थान की फार्मेसी प्रभारी प्रधानाचार्या प्रीती पाल एवं नर्सिंग प्रधानाचार्या सारिका सिंह के साथ मिस नैना, मिस सुनैना, निशा शर्मा, नवनीत ठक्कर, के साथ समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अनुभव वार्ष्णेय द्वारा किया गया।