सहसवान। कोविड-19 की गाइड लाइन मैं यह को दृष्टिगत रखते हुए किराने की दुकान खोले जाने का निर्देश दिया था लेकिन इससे पूर्व गुरुवार को किराने की दुकानों की जगह पूरा बाजार भी गुलजार था लेकिन ईद के दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा ईद की नमाज अदा होने के बाद फल फ्रूट दूध सब्जी आदि खरीदारी के लिए गली मोहल्लों सड़कों पर लोग निकलते हुए दिखाई दिए वहीं दुकानदारों ने भी दुकानें खोल ली फल फ्रूट वालों ने भी अपने रेडी लगा दिए लेकिन 11:00 बजे से पहले ही फिर सड़कों पर सन्नाटा पसर गया क्योंकि लोग अपने घरों पर पहुंचकर ईद मनाने लगे क्योंकि आस-पड़ोस के और अन्य लोग भले ही ना आए हो लेकिन ईद का रिवाज है रिश्तेदार मान लोगों को ईदी देने जाते हैं इस रिवाज की चलते कुछ लोग एक दूसरे के घरों पर जाते हुए दिखाई दिए।