बरेली। ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली के खुशबू इन्कलेव स्थित ज़िला कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण किया गया और मिष्ठान वितरण हुआ तदुपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत बड़ा दिन है,आज ही के दिन सन 1947 में भारत ने अंग्रेज़ो को देश से बाहर खदेड़ दिया था।देश की आज़ादी के लिए सभी देशवासियों ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी थी।आज ही के दिन देशवासियों को अंग्रेज़ी हुकूमत के ज़ुल्म से निजाद मिली थी।और भारत स्वतंत्र मुल्क के स्वरूप में आया था। इस मौके पर मुख्य रूप से ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एड,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, ज़िला उपाध्यक्ष सुरेशचंद बाल्मीकि,ज़िला प्रवक्ता राज शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, ज़िला महासचिव उलफ़त सिंह कठेरिया, ज़िला महासचिव मुकेश बाबू बाल्मीकि, अनुज राठौर एड,अमित कश्यप, हाजी सुल्तान खां, निशाकत अली,इब्राहिम अल्वी,साइमन प्रसाद,पुत्तुलाल मौर्य,फरियाद मेवाती, मोहसिन रज़ा,फरहान मलिक,अबरार खां,मैदान शाह आदि उपस्थित रहे।