मनौना धाम के महंत जी ने काठमांडू में अस्पताल जाकर मरीजों को दिया आशीर्वाद

काठमांडू ( नेपाल ) के बीबी अस्पताल में भर्ती मरीज धन्य हो गये, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के श्री श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज को सम्मुख खड़ा देखा। इससे पूर्व महंत ओमेंद्र जी ने काठमांडू में बागमती नदी तट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर मे दर्शन कर रुद्धअभिषेक किया। साथ ही विराट नगर गए जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। मनौना धाम के महंत ओमेंद्र महाराज चार दिन की धार्मिक यात्रा पर नेपाल गए थे। नेपाल में काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर मे भगवान शंकर के दर्शन किये इसके बाद रुद्ध अभिषेक किया। रुद्ध अभिषेक नेपाल के प्रकांड विद्वानों ने किया।

महंत ओमेंद्र ने फोन पर बताया कि रुद्ध अभिषेक नेपाल के पंडित विद्वानों ने जानकारी दी कि पशुपति मंदिर को लेकर मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति यहां पर दर्शन के लिए आता है तो उसे किसी जन्म में पशु की योनि नहीं मिलती है। इस मंदिर को लेकर एक दूसरी मान्यता यह भी है कि अगर आपने पशुपति के दर्शन किये हैं तो आप नंदी के दर्शन न करें। नहीं तो आपको दूसरे जन्म में पशु का जन्म मिलेगा। उन्होंने बहुत भावविभोर होकर बताया कि भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर मे शामिल किया गया है यहाँ देश विदेश के लोग मिले जो पशुपतिनाथ के दर्शन को आये थे। भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के दौरान जो ऊर्जा मिली है , उसका व्यख्यान नहीं किया जा सकता। रुद्ध अभिषेक के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ के बीबी अस्पताल में अधिकांश मरीज असाध्य है ,इन मरीजों को आपके दर्शन हो जाय तो , न्य जीवन मिल सकता है। वह स्थानीय अधिकारियों से अनुमति लेकर बी बी अस्पताल गए।

विराट नगर होशयार महतो 70 ( मरीज) ने बताया कि आपके अस्पताल में प्रवेश करते ही ऐसी सुगंध आयी , जैसे किसी ने परफूम का स्प्रे किया हो। बुलंदशहर की स्टाफ नर्स सरिता माहेश्वरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर महाराज जी देखा था , अस्पताल में आते ही उन्होंने पहचान लिया। सरिता माहेश्वरी ने उन मरीजों से मिलवाया जो मौत से जूझ रहे थे। महंत जी ने ऐसे मरीजों को अपने हाथों से पानी पिलाया। इसके बाद वह विराट नगर गए वहां तमाम भारतीय और सैकड़ों की संख्या में नेपाली जनों ने भव्य स्वागत किया। वहां भी तमाम मरीजों के सर पर हाथ फेरा। वहां महाराज जी नेपाली भाइयों से कहा कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आये , उनके रहने -खाने की निःशुल्क व्यवस्था की प्रबंध समिति करेगी। उल्लेखनीय है कि सावन के चौथे सोमवार को महंत ओमेंद्र जी महाराज ने कछला (बदायूं ) से गंगा जल लेकर जलाभिषेक को गंतव्य तक जाने वाले कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से बरेली बार्डर तक पुष्प वर्षा की थी । महंत ओमेंद्र जी 15 अगस्त की देर रात मनौना धाम आ गए हैं. 16 अगस्त को श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेंगे।