मथुरा। में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो तिथियों में मनाई जाएगी। मथुरा स्थित जन्मभूमि में 26 अगस्त की रात और वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में 27 की रात जन्माष्टमी उत्सव होगा। पुलिस-प्रशासन को इस बार दो दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना होगा। पुलिस-प्रशासन के लिए दो दिनों का इंतजाम एक लहजे से राहत भरा और दूसरे लिहाज में चुनौती भरा है। एसएसपी ने शासन से 1200 पुलिसकर्मी, सात कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ की मांग की है। हालांकि शासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कितनी फोर्स उपलब्ध कराएगा। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि 26 और 27 अगस्त को जन्माष्टमी का उत्सव होने से भीड़ दो दिन में बंट जाएगी। इसके अलावा पूर्व के वर्षों में एक ही दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भीड़ को नियंत्रित करना और उसी दिन वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर पर मंगला आरती के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण होता था। अधिकारी एक से दूसरे स्थान पर भागते रहते थे। इसके अलावा फोर्स भी दो भागों में बांटनी होती थी। इस बार यह राहत है। 26 को श्रीकृष्ण जन्मभूमि में सकुशल कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद अगले दिन बांकेबिहारी मंदिर में पर्याप्त मात्रा में फोर्स के साथ कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जा सकता है। हालांकि चुनौती इस बात की होगी कि दो दिन तक कम भीड़ मथुरा-वृंदावन में रहेगी। बाहर से आने वाले पुलिस बल को भी इतने दिन तक जिले में रोकने और खानपान के इंतजाम चुनौती भरे होंगे। दो तिथियों पर जन्माष्टमी का पर्व होने से होटल और गेस्ट हाउस संचालकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन मथुरा के उपाध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि इस बार लोग होटल की बुकिंग दो दिन के लिए कर रहे हैं। इससे होटल इंडस्ट्री को फायदा होगा। इसके अलावा मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों को भी इसका लाभ होगा। कुल मिलाकर इस बार जन्माष्टमी पर्व ब्रज में धनवर्षा वाला साबित होगा।