बरेली। मंगलवार को सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने राजेन्द्र नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में तीज पार्टी धूमधाम से मनाई। ये जानकारी साझा करते हुए सौसाइटी अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि ज्यादातर समाज सेवा के काम सोसाइटी करती है। इसके अलावा धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसीलिए आज तीज पार्टी का आयोजन सृजन वैलफेयर ने किया है। तीज पार्टी की शुरुआत सभी महिलाओं के तिलक लगाकर हुई। सभी महिलाएं तरह -तरह की पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर पार्टी में आईं। पंचुएलिटी प्राइज के नाम रहा। इसके अलावा पार्टी में तरह तरह के सुहाग से संबंधित गेम्स भी रखे गए। अंताक्षरी ,पासिल द पार्रसंल,आदि और भी गेम्स हुए।विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। लजीज व्यंजनों के बीच तीज क्वीन का चुनाव हुआ। जिसका ताज एकता सक्सेना के सिर सजा। फसर्ट रनर अप राशि पाराशरी और बेस्ट कैटवॉक रचना सक्सेना को मिला। वहीं गेमों में नेहा ने और पूनम भल्ला ने बाजी मारी। ज्यूरी मेंबर और आर्गेनाइजर डॉ दीक्षा सक्सेना ने सभी विजेताओं को बधाई दी।लेडीज़ ने सैल्फी और रील्स का भी भरपूर आनंद लिया। सलेक्शन ज्यूरी में मनीषा आहुजा और डॉ दीक्षा सक्सेना ने फाइनल जजमेंट किया। इस अवसर पर डॉ दीक्षा सक्सेना अध्यक्ष, एकता सक्सेना,सुथा सक्सेना,रचना सक्सेना,मंजू निगम,मनी बग्गा,नेहा सक्सेना, पूनम भल्ला, राशि पाराशरी, चित्रा जौहरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।