बदायूँ। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. इंदू शर्मा के निर्देशन में शिक्षाशास्त्र एवम शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रुप से बी. ए. प्रथम सेम. की छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से डा. प्रीति वर्मा, डा. वन्दना वर्मा एवम डा. शालू गुप्ता द्वारा शिक्षाशास्त्र विषय में भावी संभावनाओं से अवगत कराया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से डा. श्रद्धा श्री यादव एवम डा. सोनी मौर्या द्वारा शारीरिक शिक्षा विषय के महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया गया। प्राचार्या प्रो. डा. इंदू शर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रतिदिन महाविद्यालय में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय उपस्थित रहा।