बरेली। थाना बारादरी के जगतपुर निवासी हरिराम पुत्र हेमराज ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि उसने वहीं के रहने वाले शंकर पुत्र श्यामलाल को गन्ने के रस का कोल्हू लगाने के लिए 20 हजार रुपए उधार दिए थे पर तीन माह बीत जाने के बाद भी पैसा न देने पर 6 जून 2024 को जब पैसों के लिए माँग की तो आरोपी आग बबूला हो गया और सिर में लोहे की रॉड मार कर सिर फाड़ दिया। बचाव को आई पत्नी व भाभी से भी मारपीट की प्रार्थी थाने गया तो आरोपी वहाँ पहले से मौजूद थे जबकि मेडिकल करवाने गए तो आरोपी वहाँ भी मौजूद थे जिससे वह साठगांठ कर खुद को बचा ले। प्रार्थी ने बताया कि चार माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है।