बरेली। थाना कोतवाली के चौपला सिविल लाइंस निवासी अनिता पत्नी स्व अशोक ने एसएसपी ऑफिस पहुँचकर बताया कि उसने अपनी पुत्री कोमल की शादी कुलदीप निवासी फरीदपुर के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व की थी जिसमें मोटरसाइकिल, डबल बेड , 56 इंच का एलसीडी, सोना ,अलमारी सब कुछ दिया था परंतु कुलदीप और उसकी मां लगातार पुत्री का उत्पीड़न कर रहे हैं और दो लाख की मांग कर रहे हैं मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मकान पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं महिला ने बताया कि आरोपी दामाद कोमल 24 जुलाई थाना बारादरी के खुर्रम घोटिया में दूसरों के घर छोड़कर चला गया है। और पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है महिला ने अपने दामाद और समधीन पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।