बरेली । कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में ढाई सौ कांवड़ियों का जत्था उज्जैन महाकाल के लिए हुआ रवाना। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज से 17 वर्षों से सावन के महीने में सैकड़ों कांवड़िए महंत सत्यप्रकाश अग्रवाल और हरीश गुप्ता के नेतृत्व में मध्यप्रदेश उज्जैन महाकाल के लिए जल अभिषेक करने के लिए जाते हैं। सभी कांवड़िए नर्मदा घाट से जल भरकर उज्जैन महाकाल में जलाभिषेक करते हैं। महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बताया आज 24 तारीख दिन बुधवार को ढाई सौ 250 कांवड़ियों का जत्था बरेली रेलवे जंक्शन के लिए रवाना हुआ। वहां पर बरेली राज्यमंत्री अरुण सक्सेना के भाई अनिल सक्सेना ने कांवरियों की मंगल यात्रा कामना करते हुए रवाना किया। इसी दौरान बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने भी सभी कावड़ियों का फूल माला पहनकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने आज 24 जुलाई को बरेली रेलवे जंक्शन से रवाना होकर 27 जुलाई ओम कालेश्वर पहुंचेंगे। उसके बाद वहां पर स्नान पूजा पाठ कर नर्मदा से गंगा जल भरकर 130 किमी पैदल यात्रा कर 31 जुलाई को उज्जैन महाकाल मंदिर में जलाभिषेक कर 2 दो अगस्त को वापस बरेली लोटेंगे। इस दौरान कांवड़ियों के जत्थे में जाने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, मुकेश भारद्वाज, शुभम अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, दर्पण अग्रवाल, तुलाराम फौजी, मेवाराम सागर, विद्याराम साहू, दीनानाथ, सर्वेश गुप्ता, प्रिंस रस्तोगी, प्रशांत अग्रवाल, अमन गुप्ता समेत 250 कांवड़िए उज्जैन रवाना हुए। फतेहगंज पश्चिमी में कांवड़ियों का स्वागत करने वालों में नरेश ऐरन, विनोद अग्रवाल, वेद सिंगल, शशांक अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, सुबोध पोरवाल, संजय चौहान, ओमेंद्र चौहान, राज कपूर गुप्ता अमित कुमार सिंह उर्फ मोनू, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला, प्रेमपाल गंगवार, हिमांशु मिश्रा, अंशुल सक्सेना, आदि ने फूल माला पहनकर पुष्प वर्षा मंगल कामना करते हुए कांवरियों को रवाना किया।