बरेली। भारत विकास परिषद ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में जाटव पुरा स्थित संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर में कापी, किताबें,पेन, पेंसिल और भी स्टेशनरी का सामन वहां के छात्र और छात्राओं में वितरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। भारत विकास परिषद की सचिव डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हमारी भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शाखा यहां छात्र और छात्राओं को पढ़ाई -लिखाई का सामन वितरित करती रहती है। सांई शिशु मंदिर,संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर, कालीबाड़ी स्थित विष्णु बाल सदन विद्यालय में काफी बच्चों की फीस से लेकर पठन -पाठन सामग्री समय-समय देते ही रहते हैं। हाल ही में सृजन वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष होंने के नाते नैनीताल रोड स्थित कांती कपूर विद्या मंदिर में पढ़ रही एक छात्रा की फीस भरी है । जिससे उसे परीक्षा में विद्यालय बैठने की अनुमति दे दे ताकि उसकी पढ़ाई बिना किसी बाधा के होती रहे। करीब 20 बच्चों की फीस हर साल ही संस्था देती है। जिसमें मुख्य रूप से योगदान कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल का है । सुनील अग्रवाल ने जानकारी दी कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे पढ़ें और जीवन में कुछ बनें। इसलिए हम इस प्रकार इन बच्चों की मदद कर रहे हैं।आज करीब सौ से अधिक बच्चों को संस्थाओं ने पठन -पाठन का सामान वितरित किया । पवन अग्रवाल ने समस्त व्यवस्था का प्रबंध बहुत ही सुन्दर तरीके से किया। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष के के माहेश्वरी ने बच्चों को अपनी संस्कृति और संस्कारों से परिचित कराया।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने संस्थाओं के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ दीक्षा सक्सेना, संदीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल,सुनील अग्रवाल, अनिल सक्सेना, के के माहेश्वरी,वीके मिश्रा, विपिन मेहरा, विष्णु दयाल,एम एल गुप्ता आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में एस के कपूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।