बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन अभिनंदन समारोह उपजा प्रेस क्लब में आयोजित किया गया कार्यक्रम नवीन जिला कमेटी का पुनर्गठन करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. पवन सक्सेना , राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , संस्थापक/ सचिव सौरभ शर्मा ने बरेली मढ़ीनाथ अंकुर चौहान को जिला अध्यक्ष बरेली के दायित्व पर चयन किया ।इस दौरान अंकुर चौहान ने बताया सर्वाधिक संख्या युवाओं की है और हम युवाओं को समाजसेवा , देशसेवा के लिए आगे आना होगा युवा जो चाहे वो कर सकता है बस जरूरत है एकजुट होने की इसी श्रंखला में सदस्यता अभियान चलाकर नए युवाओं को जोड़ा जाएगा । पवन सक्सेना ने कहा कि हमारा संगठन देश में 40 जिलों में सक्रिय होकर देशसेवा कर रहा है । इसी दौरान बरेली में सक्रिय रूप से संगठन का विस्तार करने हेतु अंकुर चौहान जिला अध्यक्ष बरेली , महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर को जिमेदारी दी गई है । प्रियंका कपूर ने कहा कि संगठन के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग किया जाता है । इस दौरान मंडल अध्यक्ष बलराम कश्यप , जिला अध्यक्ष महिला प्रियंका कपूर , महानगर अध्यक्ष सुरभि चौहान , गिरीश कपूर , सुधीर यादव , अनिल मिश्रा , राकेश कुमार प्रजापति , रोहित शर्मा , हिमांशु यादव , मोहित मौर्य , महिला मोर्चा से मोनिका सिंह , नेहा बलराम , हिना भोजवानी , करिश्मा , राधा , मुस्कान , आदि मौजूद रहे ।