बगरैंन।आई०टी० आई० कॉलेज मे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत आई०टी०आई० फाइनल बर्ष के 34 छात्र छात्राओ को मुख्य अतिथि कु० सुनीरा सिंह गौर जिला पंचायत सदस्य बगरैन मंडल अध्यक्ष बगरैन रितेश सिंह चौहान मंडल उपाध्यक्ष बगरैन नवनीत सुमन मंडल महामंत्री बगरैन जितेंद्र गुप्ता के द्वारा स्मार्ट फोन वितरण किये गये , छात्रो को स्मार्ट फोन मिलते ही खुशी से चहरे खिल उठे , छात्र छात्रो ने कहा कि आनलाइन पढ़ाई मे आ रही दिक्कत अव खत्म हो जायेगी । कालेज के छात्रो ने योगी सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना का स्वागत किया ।मुख्य अतिथि कुo सुनीरा सिंह गौर ने छात्रो को सम्वोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का सपना है कि युवा समग्र तथा तकनीकी सशक्तिकरण रुप मे सक्षम हो , आज के तकनीकी युग मे प्रदेश मे वितरित किये जा रहे स्मार्ट फोन से युवा अपनी पढाई व रोजगार को आगे वढाने मे सफल होगे , मै आपके उज्जबल भविष्य की कामना करती हू , बरिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष बगरैन रितेश सिंह चौहान ने कहा कि आज के युग स्मार्टफोन फोन हर छात्र छात्राओ के लिए लाभकारी है आप लोगो को सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओ के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण किये गये है उसका प्रयोग केबल अच्छे कार्य व़ पढाई के लिए करे । ग्रामीण अंचल मे छात्र छात्रो को ऑनलाइन पढाई मे आ रही परेशानी अव दूर हो जायेगी , स्मार्ट फोन का अपने कैरियर बनाने मे सदुपयोग करे । कार्यक्रम का संचालन निर्दोष सिंह ने किया ,तथा प्राचार्य मोहित उपाध्याय ने सभी अतिथियो का स्वागत तथा आभार ब्यक्त किया । स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान कु० सुमीरा सिंह गौर जिला पंचायत सदस्य बगरैन रितेश सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष बगरैन संस्थापक राम निवास शर्मा कॉलेज प्रबंधक वरुण शर्मा प्राचार्य मोहित उपाध्याय गौरी शंकर इंटर कॉलेज प्राचार्य अखिलेश शंखधार रितेश सिंह नवनीत सुमन जितेंद्र गुप्ता अमित शर्मा सौरभ शर्मा मैजूद रहे ।