बदायूं l जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को विकासखंड जगत क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया में शिक्षकों और बच्चों के साथ पौधारोपण किया l इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पर्यावरण एक गंभीर समस्या हो गई है l स्थिति यह है कि लोगों को शुद्ध हवा तक नहीं मिल पा रही है इसलिए जरूरी है कि हर एक व्यक्ति कम से कम एक =एक पौधा अवश्य लगाए और बड़े होने तक उसकी देखभाल करें l श्री वर्मा ने आवाहन किया कि हमें जल को भी सुरक्षित रखना होगा और लोगों को इस बात के लिए भी प्रेरित करना होगा कि वह जल का दोहन ना करें l जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण और जल की समस्या दिनों दिन गहराती जा रही है इसलिए अब जरूरत है कि हर इंसान को जागरुक होकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी और अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे l यदि अभी नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी के सामने और भी ज्यादा समस्या खड़ी हो जाएगी l विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक गीता सिंह और शिक्षक =शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया और कहा कि सभी बच्चे अपने घर के बाहर एक पौधा अवश्य लगाए l कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार , कैलाश चंद ,मनोज कुमार यादव, गौरव कुमार ,पुष्पेंद्र कुमार शिक्षिका संगीता रस्तोगी, प्रतिभा सिंह, श्वेता गुप्ता, शिक्षक राजीव कुमार अनुदेशक करुणेश आदि मौजूद रहे l