सालारपुर। रविवार को विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के गांव सिलहरी से बाबट को रास्ता आया है जो सिलहरी के जंगल में। उस रास्ते के सटेक एक हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन का66हजार के वी का विद्युत टावर लगा हुआ है। जहां रविवार को सुबह 7:30 बजे अचानक उस टावर से चलती बिजली सप्लाई पर 66हजार केवी का तार टूट कर गिर गया और नीचे चल रही डिस्ट्रीब्यूशन की 11हजार केवी की बिधुत लाइन के ऊपर तार टूट कर गिरा जहां चलती लाइन पर गांव बावट में क ई लोगों के फुके बिजलीउपकरण, और कई किसानों की फुकी निजी नलकूपों की मोटरें जहां पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के ही समाजसेवी सोहन पाल सिंह नेताजी का कहना है की इस नुकसान का हम ट्रांसमिशन विद्युत विभाग पर केस करेंगें और आए दिन ट्रांसमिशन विद्युत टावर का तार टूटा रहता है इसकी शिकायत कई बार ट्रांसमिशन विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है जहां आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन नरेश कुमार ने बताया कि मेरा बरेली का चार्ज है और बदायूं का अतिरिक्त चार्ज है मैंने एसडीओ को अवगत करा दिया है जो जल्दी से जल्दी तार को जोड़ दिया जाएगा जहां ट्रांसमिशन की विद्युत सप्लाई जल्दी सुचारु की जाएगी