बरेली । मौलाना तोकीर रजा खान द्वारा हिन्दू युवक युवतियों के धर्मान्तरण करने के कार्यक्रम के विरोध में शिवसेना जिला प्रमुख पंकज पाठक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। दीपक पाठक ने कहा मौलाना तौकीर रजा नाम का एक दंगाई मौलवी धर्मांतरण का खुलेआम ऐलान कर रहा है यही नहीं अपने इस कृत्य को अमली जामा पहनाने के लिए उक्त दंगाई मौलवी प्रशासन से बाकायदा परमिशन की मांग कर रहा है, तौकीर रजा इससे पहले भी अनेक बार राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी बयान देकर शासन प्रशासन को चुनौती देता रहा है इसके बयानों को लेकर ठोस तरीके से कार्रवाई न होने के कारण उक्त मौलवी बार-बार देश और प्रदेश के सांप्रदायिक सौहार्द क़ो बिगड़ने की कोशिश में लगा हुआ है, एक बार फिर इस मौलवी के सामूहिक रूप से हिंदू युवक युवतियों के धर्मांतरण व उनके विवाह की घोषणा से हिंदू समुदाय में बेहद रोष बना हुआ है, शासन प्रशासन क़ो इसपर तत्काल कड़ा एक्शन ले। शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश इकाई ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है है कि उक्त दंगाई मौलवी को तत्काल गिरफ्तार कर उसपर देश मे दंगे भड़काने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का मामला दर्ज कर रासुका के तहत कार्यवाही की जाये, तोकीर रजा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई न होने की दशा में शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन को बाध्य होगी । ज्ञापन देने बालों में प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा जिला प्रमुख दीपक पाठक युवा जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप राकेश यादव वंश सिंह संजय चंद्रा भवानी जिला प्रभारी अनीता मिश्रा मंडल प्रभारी भवानी सेना सुधा शर्मा स्वामी मिश्रा आदि मोजूद रहे।