बरेली । शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में आज जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गंगवार के नेतृत्व में आज सभी संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमें शिक्षकों की आए दिन समस्याओं को बताते हुए शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने पर सदैव शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की भांति 30 अर्जित अवकाश 15 हफ्ते अवकाश और विभागीय कार्य हेतु बुलाने पर प्रीत कर अवकाश प्रदान किए जाने के साथ-साथ शिक्षक विवाह 13 दिवसीय संस्कार इत्यादि अवकाश की मांग की पुरानी पेंशन बहाल करते हुए वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की अगली मांग में शिक्षामित्र अनुदेशकों के लिए जो वर्षों से अल्प मध्य पर विभाग को पूर्णकालिक सेवाएं दे रहे हैं उन्हें नियमित किया जाए और समान कार्य समान वेतन के आधार पर मानदेय निर्धारित करने की बात कही साथ में आरटीई 2009 व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में परिषदीय शिक्षकों को समस्त गैर शिक्षक कार्यों से तत्काल मुक्त किया जाए इस मौके पर नरेश गंगवार क पटेल भानु प्रताप सिंह प्रवेश कुमार यादव अनुज वीर गंगवार मनीष गंगवार योगेश शर्मा अरविंद चौहान तेजपाल गंगवार भानु प्रताप कुमुद केशव पांडे कपिल यादव के पी सिंह परीक्षित गंगवार सत्येंद्र पाल सिंह सुंदरलाल सागर शिखा अग्रवाल प्रियंका भास्कर कल चौधरी ममता सिंह राजेश कुमार सिंह इत्यादि सैकड़ो शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी मौजूद रहे।