बरेली। थाना केंट क्षेत्र के गांव कमालपुर पालपुर निवासी किसान शाम को खेत पर धान देखने गया था रात को घर नहीं आया सुबह उसकी लाश गांव किनारे तालाब में मिली ,पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची ने शव को निकलवा कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के भाई ने बताया 40 बार्षिय वीरपाल पुत्र ख्यालीराम शाम को खेत पर धान को देखने के लिए गया था रात में बापस नहीं आए सुबह उठ कर परिवार बालों ने तलाश शुरू कर दी तभी गांव के पास बने तालाब में वीरपाल के पैर दिखाई दिए तभी पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों का कहना है वीरपाल खेत से वापस आते समय उनका पैर पुलिया के पास फिसल गया और तालाब में गिर जाने से उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम गया वीरपाल की पत्नी मीना देवी और एक बच्चा है परिवार का पालन पोषण वीरपाल ही करता था।