बदायूँ। ग्राम गुरुपुरी विनायक में शिव मंदिर पर सर्वसमाज के सहयोग से स्वामी जी करकटपुर बालो के मार्गदर्शन से आज राधा कृष्ण, राधा रानी व सीता ,राम सहित लक्ष्मण की मूर्ति की स्थापना हुई | जिसमे गाँव के रामदीन बाबा जी ,ओमकार सिंह ,दुलार सिंह,सतीश सिंह,दुर्विजय सिंह, जसवीर ,गंगा सिंह,मेवाराम प्रजापति,देववीर ,धर्मेन्द्र ,हरवीर सिंह, भोले उर्फ़ ओमकार ,सचिन पटेल,विकास ,जितेन्द्र ,पंकज,लावी,प्रशान्त महावीर ,संजय व अभिषेक पटेल आदि लोग मौजूद रहे , कृष्णअवतार शर्मा, सहसहयोगी आचर्य जी के साथ विधि विधान से आज कार्यक्रम को सफल बनाया व साथ ही आज भंडारे का आयोजन किया गया | गुरुपुरी विनायक में बहुत ही भव्य तरीके से मन्दिर को निर्माण हुआ व आज मूर्ति स्थापना का कार्य भी बड़ी ही धूमधाम के साथ सफल हुआ। ,रात में भजन कीर्तन हुए।