बरेली। जिला अस्पताल में फैक्टर 8 की कमी को लेकर जीवन रेखा हीमोफीलिया जनकल्याण समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देते हुए ट्रैक्टर 8 की मांग की। अध्यक्ष रेखा रानी ने कहा कि हीमोफीलिया रोग से पीड़ित बरेली मंडल के लगभग 240 मरीज मरीजों की देखे रेख एवं जागरूकता का काम करती है, गत कई महीने से जिला अस्पताल बरेली में fector 8 लखनऊ से उचित मात्रा में नहीं भेजे जा रहे हैं जिसके कारण हीमोफीलिया से पीड़ित छोटे-छोटे बच्चों एवं अन्य मरीजों का बुरा हाल है, fector 8, लगवाने के लिए, मरीजों को दिल्ली और लखनऊ जाना पड़ता है या फिर उत्तराखंड राज्य में जाकर fector 8 लगवाना पड़ता है fector 8 के अभाव में हीमोफीलिया मरीज की जान भी जा सकती है लखनऊ मुख्यालय से जिला अस्पताल बरेली में fector 8 भेजने की मांग की है ज्ञापन के दौरान मोहम्मद आतिफ अली , वसीम , हर्षित , कंचन , राम किशोर , प्रशांत कौसर अली , शैलेश कुमार , रेशमा बानो आदि मोजूद रहे।