बरेली। सैलून एसोसिएशन ट्रस्ट उप्र ने सैलून एवं ब्यूटी पार्लर पर 18% जीएसटी को घटाकर 6% करने की मांग करते हुए प्रदेश महासचिव तेज बहादुर नंदवंशी के नेतृत्व में वित्त मंत्री भारत सरकार को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। तेज बहादुर नंदवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों का भारत एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान कार्यक्रम की दिशा में सैलून एवं ब्यूटी पार्लर व्यवसाय अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं किंतु इस व्यवसाय पर लगाई गई 18% जीएसटी न्याय संगत नहीं है और ना ही कोई ग्राहक या उपभोक्ता 18% जीएसटी देता है हम सैलून एसोसिएशन की तरफ से मांग करते है 18% जीएसटी हटा कर 6% जीएसटी लगाई जाए । ज्ञापन देने बालो में जिला अध्यक्ष विक्की श्रीवास्तव, रनधीर श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।