बारिश में स्कूलों रास्ता में भर जाता है पानी कैसे लगेगी ऑनलाइन उपस्थिति
बरेली । बरेली में दो दिन की छुट्टी के बाद आज विद्यालय खुले जिसमे पूरे जिले में सभी शिक्षकों ने आज काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। साथ ही यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के नेतृत्व में आज सभी ब्लॉकों पर सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से जनपद के सभी ब्लॉकों में मुख्यमंत्री के नाम खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमे आज बीआरसी रामनगर संगठन के पदाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी डॉ जगदीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। यूटा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि हमें भी अन्य विभागों की तरह 30 इएल, 15 हॉफ डे सीएल, महीने में चार दिन की देरी होने पर एक सीएल समायोजित की जाए। विभागीय कार्य जैसे विद्यालय से संबंधित खाते के संचालित हेतु बैंक जाने मिड डे मील की व्यवस्था में अर्ध अवकाश की व्यवस्था की जाए। आपात स्थिति में जैसे आंधी, बरसात, बाढ़, जाम, राजनीतिक व धार्मिक आयोजन को लेकर मार्ग अवरुद्ध होने जैसी स्थिति में शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति से छूट प्रदान की जाए। शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य जैसे बी एल ओ, सर्वेक्षण व गणना, मिड डे मील बनवाने इत्यादि से पूर्णतया मुक्त रखने का स्पष्ट आदेश निर्गत किया जाए। समस्त इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को उनके कार्य के अनुरूप प्रधानाध्यापक का वेतनमान दिया जाए। प्रत्येक विद्यालय में सफाई कर्मी व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति हेतु एक ट्रेंड प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था की जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारा विरोध ऑनलाइन उपस्थिति को अस्पष्ट तरीके से लागू करने से है। हमें आए दिन कभी कभी आने बाली दिक्कतों से राहत दी जाए। ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि कल बरेली जनपद के सभी शिक्षक जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यार्थ पाराशरी यूटा ब्लॉक संयोजक प्रदीप वर्मा, शशिकांत, अटेवा संरक्षक कृष्ण मुरारी, पवन दिवाकर गणेशपाल यादव हरपाल वर्मा रामकिशन मौर्य मोहम्मद शरिक नईम अख्तर, मोहित गंगवार इत्यादि मौजूद रहे ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में यूटा ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद गुर्जर की अध्यक्षता में सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश भारतीय को ज्ञापन सोपा इस मौके पर ब्लॉक संरक्षक हेमंत मौर्य, ब्लॉक मंत्री अंकित राज,कुशल यादव, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश शर्मा, पुष्कर उपाध्याय, राजेश्वरी मौर्य, अरविंद चौहान आशीष शर्मा मनीष कुमार इत्यादि मौजूद रहे। वहीं मझगवा में यूटा ब्लॉक अध्यक्ष अमर गौतम के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह नेहा आनंद, पूजा शुक्ला रचना ठाकुर आरती माथुर अरविंद कुमार रूपेंद्र सिंह जैनेंद्र भारद्वाज इत्यादि सभी संगठनों के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से मिलकर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक क्यारा में जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी पूरन सिंह को ज्ञापन सोपा इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा रेनू गुप्ता रीना पाठक महावीर विश्वकर्मा सुंदरलाल सागर इत्यादि मौजूद रहे। विथरी चैनपुर में ब्लॉक संयोजक रीता बत्रा के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार को ज्ञापन सोपा कि मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेश गंगवार मांडलिक मंत्री के पटेल ऋषि पाल शिखा अग्रवाल दीप्ति, राजीव लोचन सुनील कुमार इत्यादि मौजूद रहे। मीरगंज में यूटा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मौर्य के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सोपा इस मौके पर सर्वेश गंगवार सत्यवीर अमित गंगवार मुकेश गंगवार भारत वीर गंगवार दिनेश मौर्य रोशन लाल मौर्या रुचि देवी शीतल रुचि गंगवार धर्मपाल इत्यादि मौजूद रहे। ब्लॉक भदपुरा में यूटा ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार को ज्ञापन सोपा इस मौके पर प्राथमिक संघ अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रानू राजवीर सिंह जितेंद्र कुलदीप अक्षय राजेश कुमार सिंह राजेंद्र कुमार विकास इत्यादि मौजूद रहे इस जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य पलियाल सुनील कोली इत्यादि मौजूदरहे। भोजीपुरा में यूटा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में हरीश बाबू, वीरेंद्र गंगवार उर्फ़ वीरू, प्रक्षित गंगवार, सिंकुल गंगवार, अंजू टम्टा, वैशाली राघव, मुर्शिद, प्रदीप गंगवार, सुरेन्द्र पाल सिंह, छत्र पाल सिंह, आदि उपस्थित रहे, ब्लॉक दमखोदा में यूटा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र गंगवार के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सुख गंगवार को ज्ञापन सोपा इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला महामंत्री बलवीर सिंह अनुज वीर गंगवार मनोज गंगवार ब्रह्मदेव तपन मौर्य अरविंद कुमार सुनील कुमार मोर सिंह मौर्य पंकज सिंह, अभिनन्दा शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। ब्लॉक भूता में देवराज भारती के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार को ज्ञापन सोपा इस मौके पर विनोद कुमार दिवाकर जसवीर धर्मेंद्र गंगवार यूनुस हुसैन देशबंधु गंगवार संतोष कुमार इत्यादि मौजूद रहे।ब्लॉक फरीदपुर में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी तौसीफ अहमद को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्याम सिंह जूनियर शिक्षक संघ से कमल राजपूत सर्वेश यादव प्रियंका भास्कर ललिता खुशनसीब बानो इत्यादि मौजूद रहे।