बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं उत्तर प्रदेश के स्तर से ईयर फोन/ईयर प्लग के लम्बे समय तक उपयोग के कारण सुनने की क्षमता में कमी (श्रवण ह्रास) और टिनिटस को रोकने में सहायता किये जाने के सुझाव जनसमुदाय हेतु दिये गये है।उन्होंने बताया कि वायर्ड या ब्लूटॅथ इयरप्लग/हेडफोन के अनावश्यक उपयोग को रोके जाने के सम्बन्ध में, जिससे सुनने की क्षमता में खराव या अस्थायी तौर पर सुनने की क्षमता भी खत्म हो जाती है।आवश्यकता पडने पर 50 डेसिबल वाल्यूम सहित ईयर फोन/हेडफोन जैसे व्यक्तिगत आडियो के उपकरणों का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 02 घण्टे से ज्यादा ईयर फोन/हेड फोन का लम्बे समय तक उपयोग न किया जाये, साथ ही बीच-बीच में अंतराल लिया जाना चाहिए। बच्चों को आॅनलाइन गैमिंग के सम्पर्क में आने से रोकने के सम्बन्ध में ताकि वह तेज आवाज से आने वाले आवेग के सम्पर्क से बच सके।