बरेली। आजाद हिंदू सेना बरेली की ओर से नाथनगरी बरेली में स्थित सप्तनाथ मंदिरों में महा आरती के आयोजन में दूसरी महा आरती सुभाष नगर स्थित तपेश्वर नाथ मंदिर में किया गया समस्त आजाद हिंदू सेना के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर के नेतृत्व में तपेश्वर नाथ मंदिर परिसर में एकत्र हुए जहां सावन के महापर्व के शुभारंभ में सात नाथ मंदिरो में महा आरती के आयोजन के संबंध में दूसरी महा आरती का आयोजन तपेश्वर नाथ मंदिर में किया गया। महा आरती से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर वह वहां उपस्थित कार्यकर्ता द्वारा महादेव के शिवलिंग को जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात 201 दीपों को प्रचलित कर डमरू ढोल मजीरों के साथ पुष्प वर्षा कर हर हर महादेव,जय शंभू के जय घोष के साथ महा आरती की गई आरती के बाद महादेव को प्रसाद का भोग लगाकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित समस्त कार्यकर्ता व वहा उपस्थित समस्त भक्तगणों में प्रसाद का वितरण किया गया। आरती में मुख्य रूप से आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर प्रदेश प्रभारी विनोद मिश्रा, प्रदेश मंत्री बाबा दीपक लहरी, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा, जिला सचिव प्रतीक सिंह, महानगर अध्यक्ष निवास यादव ,नगर अध्यक्ष अमित जोहरी, राकेश वाधवा आशीष गुप्ता, राहुल कश्यप,रजत पांडेय,लवनिस भटनागर,मिथुन चौधरी,आदित्य शर्मा, जुगनू श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोना श्रीवास्तव, जिला महासचिव पलक श्रीवास्तव, शिवांगी श्रीवास्तव नीतू श्रीवास्तव आदि सैकड़ो आजाद हिन्दू सैनिक उपस्थित रहे।