बरेली । थाना शाही क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में मारपीट में तीन लोग घायल हो गए घायलों को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। गांव औरंगाबाद निवासी महेश पुत्र लालता प्रसाद ने बताया एक साल पहले गांव में श्रीमद् भागवत कथा कराई थी भागवत कथा में गुड्डू शराब पीकर आया था और गाली देने लगा हंगामा किया गुड्डू को भागवत कथा से बाहर निकाल दिया तभी से गुड्डू रंजिश मानने लगा कभी-कभी गुड्डू रास्ते में घेर कर गालियां देता था 5 दिन पहले गुड्डू की शिकायत थाने में की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इस बात का गुड्डू को पता लग गया कि हम लोगों ने थाने में इसके खिलाफ तहरीर दी है गुड्डू ने शुक्रवार के शाम को परिवार वालों के साथ आकर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें सुरेश कुमार पुत्र लालता प्रसाद, महेश कुमार पुत्र लालता प्रसाद, राजेश्वरी देवी पत्नी लालता प्रसाद तीनो लोग घायल हो गए घायलों ने थाना शाही में तहरीर दी पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया।