हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी के काबा और मदीने शरीफ में शिफा की दुआ
बरेली। बरेली हज सेवा समिति के हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी को जुमे के रोज़ हार्टअटैक हो गया था जिस कारण उनको गंगा चरण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया,अभी वो हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है उनकी सलामती और शिफा सेहदमन्दी के लिये हाजियो ने मक्का शरीफ और मदीना शरीफ में दुआएं मांगी हैं, आज दिनभर उनके शुभचिंतक उनको देखने के लिये हॉस्पिटल जाते है,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि उनकी तबीयत के सुधार के लिये हाजियो से दुआ के लिये कहा है,हम सब भी उनके लिये दुआएं कर रहे है,विधायक अताउर्रहमान, हाजी ई अनीस अहमद ख़ाँ,हाजी उवैस खान,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, डॉ सीताराम राजपूत आदि लोगों ने उनका हालचाल पूछा।
