चचिया ससुर ने बहू की गर्दन पर किया चाकू से हमला घायल
बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र की चावल मंडी के सामने मंदिर में रहने बाली महिला पर उसके चचिया ससुर ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया महिला घायल हो गई , घायल महिला पहुंची जिला अस्पताल । घायल अंजलि पत्नी रिंकू गौड़ अपनी बेटी के साथ घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंची , अंजली की बेटी ने बताया पापा बाहर गए हुए है संतोष चाचा डोहरा रोड पर रहते है संतोष पर 6 हजार रूपए उधार के आ रहे है फोन करके संतोष से उधार के रुपए मांगे , संतोष ने रुपए मांगने की शिकायत अपने दूसरे भाई शिवकुमार से की इतनी बात पर शिवकुमार ने अंजली को गाली देना शुरू कर दी अंजली ने विरोध किया तो शिवकुमार ने चाकू से हमला कर दिया अंजली के गर्दन पर चाकू लगा है घायल अंजली अपनी सास और बेटी के साथ जिला अस्पताल पहुंची।
