कावंड़ यात्रा और मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश

बदायूँ। नवागत एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने आज पुलिस लाइन सभागार कक्ष में समस्त थाना प्रभारियो के साथ आगामी त्यौहार (मोहर्रम एवं श्रावण कावड़) एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गोष्ठी की । उन्होंने शान्ति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर विशेष सतर्क दृष्टि व कार्यवाही को निर्देशित किया।

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों से उनके इलाके में कावंड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस मार्ग की स्थिति,सम्वेन्दनशील औऱ अति सम्वेन्दनशील इलाके,पूर्व की स्थिति आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी ली। साथ ही शासन की गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से बताया और कहा शतप्रतिशत पालन करना है।

You may have missed