भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के भाई का बारात घर हुआ सील
बरेली। थाना इज्जत नगर क्षेत्र में दिन मंगलवार पीलीभीत बाईपास पर हुई सुबह प्लॉट पर कब्जे को लेकर फायरिंग में शहर में दहशत फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस-सख्त से सख्त कदम उठाने में जरा भी देर नहीं लगा रही है। इसी बारदात के आरोपी पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और उनके परिवार की भी समस्याएं बढ़ती नजर आ रही हैं। पूर्व विधायक के भाई का बारात घर जो की हरुनगला में स्तिथ है शनिवार को उसे पुलिस फाॅर्स और बीडीए की टीम के द्वारा सील कर दिया गया है। बारात घर सील होने की घटना पूर्व विधायक का बेटा घटनास्थल पर मौजूद होकर देखता रहा।

वहीँ दूसरी ओर दिन 27 जून को गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल के साथ-साथ उसके ऑफिस पर भी बुलडोजर चलाया गया था। जिसके वाद अंडरग्राउंड चल रहे राजीव राणा ने खुद पुलिस के सामने आकर सरेंडर कर दिया था। राजीव राणा होटल ध्वस्तीकरण – दिन शुक्रवार 28 जून को राजीव राणा के 2 होटलों “सिटी स्टार” और ” सीके वैली ” सील किया गया था। बताया जा रहा है, इन होटलों पर बीडीए द्वारा जल्द कार्यवाही कर ध्वस्त कर दिया जायेगा। जबकि शुक्रवार दोपहर को बीडीए ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए फायरिंग करने वाले दूसरे पक्ष के आदित्य उपाध्याय के तीन हजार वर्गगज में बने आलीशान सांवरिया लॉन को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। वहीं आज शनिवार को प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में आरोपी बनाए गए पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के भाई के बारात घर को बीडीए की टीम ने सील कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी भी मौजूद रही।
