डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
बदायूँ। जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने शनिवार को जिला कारागार बदायूं का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला कारागार में बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पाकशाला, हेल्थ सेंटर, साफ सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
