कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की मॉब लीचिंग घटना के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
बदायूं। अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा गया। जिसमें बताया गया कि 7 जून 2024 को रायपुर-महासमुंद सीमा पर मोब लॉन्चिंग की घटना में यूपी के सहारनपुर निवासी सद्दाम कुरैशी (23), उसके चचेरे भाई गुड्डू खान (35) और चांद मिया खान (23) छत्तीसगढ़ के महासमुंद से रायपुर में मवेशी लेकर जा रहे थे।. इसी दौरान आरंग में महानदी नदी के पुल पर रोक लिया गया और उन पर भीड़ ने हमला किया.। पुलिस को तीनों पुल के नीचे पड़े मिले थे.। दो की उसी दिन मौत हो गई, जबकि जीवित बचे एकमात्र चश्मदीद सद्दाम ने 18 जून को दम तोड़ दिया.। मोब लॉन्चिंग में अधिकतर गुंडे आज़ाद घूम रहे हैं ।इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं देश की संवैधानिक व्यबस्था पर कलंक हैँ ये छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में कानून व्यवस्था पर हमला है।

कांग्रेसियों ने मांग की है कि घटना में शामिल सभी गुंडों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।प्रायोजित भीड़ द्वारा तीन लोगों की हत्या के मामलों में पुलिस द्वारा धारा 302 (भारतीय दंड संहिता में हत्या) के तहत हत्या का मामला दर्ज करने के बजाय आई पी सी की धारा 304 मे मुकदमा दर्ज करना ये दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस मावलिंचिंग की घटना को अंजाम देर वाले गुंडों का बचाव कर रही उक्त प्राकरण मे छत्तीसगढ़ पुलिस को धारा 302 (भारतीय दंड संहिता में हत्या) के तहत हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए ।जनपद रायपुर के एस०पी० व डी० एम० को तत्काल निलंबित किया जाए। मरने वाले व्यक्तियों के परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाये। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट कार्यवाहक शहर अध्यक्ष चौधरी वफा ती मियां प्रदेश सचिव सैयद जवीर जयदि समाजसेवी नेता वसीम अंसारी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सचिव अफजल वेग जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर शहर अध्यक्ष बनने खाँ नगर अध्यक्ष ककराला फैज याब खान राम अवतार कल्लू अंसारी अ विनेश यादव मोहम्मद जाहिद वसीम अली खान हाजी इमरान अली इकरार अली हाजी ताहिरउद्दीन नदीम उद्दीन राय सिंह रफीउद्दीन वार्ड सदस्य उपाध्यक्ष अहमद अमजदी रईस अब्बासी नेत्रपाल रामगोपाल अमजद अली डॉक्टर अशरफ आदि थे।




















































































