बरेली । जल्द अमीर बनने की चाहत में कुछ नौजवानों द्वारा गलत रास्ता अख्तियार कर लिया गया। जिनको अब बरेली पुलिस द्वारा 5 को गिरफ्त में लिया गया है तो ये लोग सरकारी विभागों द्वारा जारी किये जाने वाले प्रमाण पत्र और आधार कार्ड और आयुष्मान कार्डों में बदलाव करके फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और मोटी कीमत लेकर आगे लोगों को सप्लाई किया करते थे। इन जाली दस्तावेजों को तैयार करने की लखनऊ की मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम द्वारा सूचना बरेली पुलिस को मिली जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर कर पांच आरोपियों को दबोचा गया। बरेली में लम्बे समय से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड सहित सरकारी दस्तावेजों में बदलाव कर उनको फर्जी तरह से तैयार करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडा फोड़ किया है। ये लोग वेबसाइट और फोटोशॉप की मदद से इन डाक्यूमेंट्स में बदलाव किया करते थे तो इसकी सूचना लखनऊ और बरेली इंटेलीजेन्स टीम द्वारा पुलिस को दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने फरीदपुर और बिथरी चैनपुर क्षेत्र में दबिश देकर पांच आरोपियों को दबोचा गया। तो इनके पास से कंप्यूटर सहित अन्य जरूरी सामान बरामद किया गया। अब पुलिस इनके द्वारा बनाये गए प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी आवेदन – एलआईसी क्लेम – आयुष्मान कार्ड से उपचार के क्लेम की डिटेल तलाश रही है।