ककराला-मुहम्मद गंज रोड बदहाल, बारिश में बन जाता दलदल, सड़क गायब लोग परेशान

ककराला। ककराला मुहम्मद गंज मार्ग की हालत बेहद ही खस्ता है । ये मार्ग कई गांव को आपस में जोड़ता है । वर्षों से पड़े इस खस्ता हाल मार्ग की कोई मरम्मत नहीं हुई । स्थानीय लोग शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । चार किलोमीटर लंबा ककराला मुहम्मद गंज मार्ग गड्ढों के सिवा कुछ नहीं है । नगर ककराला में बड़ा मार्केट होने की वजह से इस मार्ग से बेहटा डंबरनगर, बादुल्लागंज , लोहादेर, मिढोली, रमजानपुर, असरासी व मुहम्मद गंज के लोग खरीददारी करने आते है।

सभी के लिए इस मार्ग को तय करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है । कई बार लोगों को मार्ग में गड्ढों की वजह से गंभीर चोटें भी आई हैं । बारिश में ये मार्ग सफर करने लायक नही रहता । गांव के समाजसेवियों ने कई बार इस समस्या से प्रशासन को अवगत कराया है । लेकिन वर्षों से आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोगों की मांग है की इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए।

You may have missed