बरेली में रेप पीड़िता को भाजपा नेता के भाई ने दी धमकी

बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव की रेप पीड़िता महिला थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तरी नहीं की। रेप पीड़िता महिला को मिल रही है हत्या की धमकी शनिवार दोपहर को महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया आरोपियों से जान का खतरा है। महिला ने कहा कि नामजद आरोपी सुशील का भाई भाजपा नेता है, इसलिए पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही। पहले तो फरीदपुर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। बाद में एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई। पूरे मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के रजनापुर गांव निवासी 30 साल की महिला ने एसएसपी ऑफिस पर शनिवार को बताया कि 29 अप्रैल की रात में ,अपने घर में अकेली थी। उस समय पति एक शादी समारोह में गोरखपुर गए थे। इस बीच पड़ोस के रहने वाले सुशील आधी रात घर में घुस आया। तमंचे के बल पर बंधक बनाकर जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। महिला ने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन पुलिस भाजपा नेता के दबाव में मामले को टरकाती रही। 19 जून को एसएसपी के आदेश पर फरीदपुर थाने में आरोपी सुशील के खिलाफ धारा 376, 452, 377 व 506 के तहत केस दर्ज किया। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। केस दर्ज होने के बाद आरोपी सुशील ने अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला पर समझौते का दबाव बनाया, समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने बताया कि रेप करने वाला का सगा भाई भाजपा नेता है, इसलिए पुलिस आरोपी को बचाने में लगी है। एसपी क्रइाम मुकेश कुमार ने पीड़िता को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

You may have missed