बरेली । छत्तीसगढ़ और सहारनपुर में शामली निवासी युवकों के साथ मॉब लिचिंग की घटना के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को ज्ञापन दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जनपदो में ज्ञापन दिया जा रहा है प्रदेश सचिव आसिफ अली का कहना है की 7 जून को रायपुर – महासमुंद सीमा पर मॉब लिंचिंग की घटना में यूपी के सहारनपुर निवासी सद्दाम कुरेशी, उसके चचेरे भाई गुड्डू खान और चांद मिया खान छत्तीसगढ़ के महासमुंद से रायपुर में मवेशी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान आरंग में महानदी नदी के पुल पर रोक लिया गया और उन पर भीड़ ने हमला किया. पुलिस को तीनों पुल के नीचे पडे मिले थे। दो की उसी दिन मौत हो गई, जबकि जीवित बचे एकमात्र चश्मदीद सद्दाम ने 18 जून को दम तोड़ दिया. मॉब लिंचिग की घटना करने वाले आजाद घूम रहे हैं। मांग करते ही की घटना में शामिल सभी गुंडों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। एसपी व डीएम को तत्काल निलंबित किया जाए। मरने वाले व्यक्तियों के परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाये। ज्ञापन देने बालो में शहजाद अली , सिकंदर हुसैन , जाबैद , अवनीश बक्शी , जलील अहमद , मोहम्मद हसनैन आदि मौजूद रहे।