बरेली । पुलिस ने 22 जून को हुए गोलीकांड के फरार आरोपियों को धर दबोचा है। बरेली में आज गोलीकांड के फरार छह अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आपको बता दें 22 जून को बरेली में हुए गोलीकांड में शामिल लोगों के ऊपर थाना इज्जत नगर में संघीन धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था उसके बाद से ही लगातार पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही थी आज पुलिस ने राजीव राणा पुत्र कॉल राम ,हरिओम सिंह पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम , राधेश्याम पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम , आशीष पुत्र राजीव कुमार , राजन राणा , पुत्र राजीव राणा ,दिनेश पुत्र सुरेश कठेरिया को गिरफ्तार किया है। एसएसपी बरेली ने बताया की इन आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जत नगर में मुकदमा लिखा गया था जिसके बाद से ही इनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई थी पकड़े गए आरोपियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है और अन्य संपत्तियों को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है एसएसपी बरेली का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस कांड में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई की जाएगी।